केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने मंगलवार को ईद का त्यौहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर में पायलेट स्कूल के पीछे स्थित ईदगाह, अस्थल मोहल्ला स्थित कटला मस्जिद व भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद में नमाज अता की गई। ईदगाह पर पहले अहले हदीस जमात के लोगों ने व बाद में अहले सुन्नत वल जमात के लोगों ने नमाज अता की। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाईयां दी। छोटे-छोटे बच्चों में ईद के प्रति विशेष आकर्षण नजर आया।
इन्होंने दी बधाई ईदगाह पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलिम्बयों को ईद की बधाई दी। बधाईयां देने वालों में गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।