Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज खेत में गेहूं काटने जा रही थी युवती, ट्रैक्टर की चपेट में...

खेत में गेहूं काटने जा रही थी युवती, ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) उपखण्ड के देवगांव ग्राम में बुधवार सुबह खेत में गेहूं काटने जा रही युवती की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव निवासी मोना धाकड़ (23) पुत्री हरिराम धाकड़ अपने चाचा के साथ गेहूं काटने खेत की तरफ जा रही थी। रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर मोना को चपेट में ले लिया। हादसे में मोना गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने उसे केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई रोडूराम अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा बनवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES