केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में चल रहे क्षेत्रीय खो-खो खेलकूद समारोह का बुधवार को समापन हो गया। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, जोधपुर, व चित्तौड़ प्रांत के 17 वर्ष तथा 19 वर्ष के भैया—बहिनों ने भाग लिया। 17 वर्ष भैया में जोधपुर प्रांत प्रथम व चित्तौड़ प्रांत द्वितीय रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष बहिनों में प्रथम स्थान पर जोधपुर तथा द्वितीय स्थान पर चित्तौड़ प्रांत रहा। 19 वर्ष भैया में प्रथम स्थान पर जोधपुर प्रांत एवं जयपुर द्वितीय स्थान पर रहा। फाइनल मुकाबलों के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के खेल प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा, चित्तौड़ प्रांत के सचिव किशन गोपाल कुमावत व अजमेर जिले के जिला सचिव राजेंद्र सिंह दहिया अतिथि रहे।
शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। प्रधानाचार्य चौहान ने अतिथियों का परिचय करवाया। वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों में खेल भावना के साथ देशभक्ति की भावना भी होनी चाहिए। अतिथियों ने विजेता—उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। स्थानीय प्रबंध समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल पांडे ने आभार जताया। इस मौके पर स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव अरविंद गर्ग, पूर्व सह सचिव राजेश कुमार शर्मा, समिति सदस्य राधेश्याम भाटी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता जोशी, खेल प्रभारी अरविन्द कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।