केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गर्मी का मौसम परवान पर है। एसी, कूलर के बिना जीना मुहाल हो रहा है। ऐसे में बिजली कटौती दोहरी मार मारने वाली है। राजस्थान में बिजली की उपलब्धता में आई कमी के कारण नगर पालिका क्षेत्र में रविवार से अग्रिम आदेशों तक 1 घंटा बिजली कटौती की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पेयजल वितरण के दौरान होने वाली कटौती पूर्व की भांति यथावत रहेगी।
