Site icon Aditya News Network – Kekri News

गुर्जर व जैन को मिली अहम जिम्मेदारी, उपाध्याय बने जिला अध्यक्ष

भैरूलाल गुर्जर, भावेश जैन व अंकित उपाध्याय (फाइल फोटो)

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही विभिन्न संगठनों में नियुक्तियों का दौर शुरु हो गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा ने केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा व जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़ की अनुशंसा पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरसड़ी निवासी भैरूलाल गुर्जर को देहात जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है। इसी प्रकार राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं केकड़ी निवासी भावेश जैन को अजमेर देहात का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

परशुराम सेना इसी प्रकार परशुराम सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पं. मीत गौतम ने केकड़ी निवासी अंकित उपाध्याय को परशुराम सेना का केकड़ी जिला अध्यक्ष मनोनीत कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। उपाध्याय की नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक दाधीच व सुजीत शर्मा, प्रदेश प्रभारी विनोद शर्मा, प्रदेश संयोजक नवनीत शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा की अनुशंषा पर की गई है।

Exit mobile version