केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुर्जर समाज की बैठक 27 फरवरी 2022 रविवार को सुबह 11.30 बजे ब्यावर रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास परिसर में आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने बताया कि बैठक में छात्रावास में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर द्वारा आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। सचिव गणेश राम गुर्जर, संरक्षक छीतरमल गुर्जर, प्रवक्ता मुकेश गुर्जर आदि ने समाज के लोगों को आमंत्रित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।