Site icon Aditya News Network – Kekri News

ग्रामीण की सजगता से बची मोर की जान

केकड़ी के राजकीय पशु चिकित्सालय में घायल मोर का उपचार करते पशु चिकित्साकर्मी।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आमली खेड़ा गांव में युवक की सजगता से मादा मोर की जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमली खेड़ा निवासी किशनलाल मीणा के घर के समीप एक मादा मोर अचेतावस्था में पड़ा था। मीणा ने इसकी जानकारी वन विभाग के बजरंग जाट को दी। सूचना पर जाट मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मोर की सारसंभाल की व उसे केकड़ी स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पशु चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में टीम ने उपचार के बाद मोर को वनकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। उपचार के बाद मोर की अजमेर रोड स्थित वनपाल चौकी में देखभाल की जा रही है। स्वस्थ होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Exit mobile version