Site icon Aditya News Network – Kekri News

घर पहुंचने से पहले लुट गई परिवार की खुशियां, मौत ने रोक लिया रास्ता

प्रतीकात्मक फोटो

हादसे में मृत भंवरलाल जैन का फाइल फोटो।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर—कोटा स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसे में परिवार की खुशियां लुट गई। कोहड़ा के समीप हुए सड़क हादसे में केकड़ी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी भंवरलाल जैन पुत्र माणकचन्द जैन (53) स्कूटी पर सावर से केकड़ी आ रहे थे। कोहड़ा के समीप मिनी ट्रक चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल भंवरलाल जैन को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जैन की मौत का समाचार मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

Exit mobile version