केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां सापण्दा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्या आरम्भ संस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में ढाई वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को शामिल किया गया। शुरुआत में तीनबत्ती चौराहा स्थित तेलियान मंदिर से घोष वादन के साथ मां शारदा की शोभायात्रा निकाली गई।
जो सापण्दा रोड स्थित विद्यालय परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिला—पुरुषों ने सिर पर ग्रन्थ धारण कर रखे थे। विद्यालय के द्वार पर विद्यार्थियों ने अभिभावकों की चरण वंदना की व पाद प्रक्षालन किया। इसके बाद विद्या आरम्भ संस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया। शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई।
प्रबंध समिति के बिरदीचन्द वैष्णव, कृष्णगोपाल पाण्डे, रामनारायण माहेश्वरी, मुरारीलाल अग्रवाल व राधा माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्राचीन समय में गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने से पहले विद्यारंभ संस्कार करवाकर उनको शिक्षा दी जाती थी। इस दिन सरस्वती माता का पूजन किया जाता है। बसंत ऋतु में धरती फूलों से लदी रहती है तथा फूलों पर चारों और भंवरे गुंजार करते हैं।
बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया ओझा ने अतिथियों का परिचय दिया। पंडित महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में शास्त्रानुसार यज्ञ का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां दी। यज्ञ के बाद नवप्रवेशित बालक-बालिकाओं ने पाटी पूजन किया तथा ऊँ का उच्चारण किया। सभी कार्यक्रम शिशु वाटिका प्रभारी ललिता चौधरी के निर्देशन में सम्पन्न हुए। संचालन विनीता जोशी ने किया।