Wednesday, March 19, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिचलो बुलावा आया है, दादा ने बुलाया है..., मालपुरा में कुशल गुरु...

चलो बुलावा आया है, दादा ने बुलाया है…, मालपुरा में कुशल गुरु ने, ये दरबार लगाया है…

केकड़ी. नीरज जैनलोढ़ा‘ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रत्यक्ष प्रभावी नूतन जैन निर्माता युग प्रधान दादा श्री जिन कुशल सुरी गुरुदेव की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली मालपुरा तीर्थ में 689वें दर्शन दिवस पर आगामी 17 व 18 मार्च 2022 को भव्य होली मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजक परिवार जोर शोर से जुटा हुआ है। विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। दो साल के लम्बे अंतराल के बाद होली मेले का आयोजन होने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। जैसे—जैसे मेले की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे—वैसे ही आयोजक परिवार समेत श्रद्धालुओं की भावनाओं का ज्वार भी उफान मारने लगा है। आयोजक परिवार के विनित चौरड़िया ने बताया कि महोत्सव के सभी कार्यक्रम साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्ति प्रज्ञा के पावन सानिध्य में आयोजित होंगे।

विद्युत चलित झालरों में जगमग करती मालपुरा दादाबाड़ी।

श्रद्धा भक्ति का अनूठा संगम श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर के तत्वावधान एवं स्वर्गीय चांदमल चौरड़िया एवं स्वर्गीय अलोल देवी चौरड़िया के परिवारजन की ओर से श्री जिन कुशल सुरी दादाबाड़ी मालपुरा (टोंक) में आयोजित दो दिवसीय होली मेले के दौरान श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम नजर आएगा। इस दौरान विविध धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे पक्षाल पूजा, 9 बजे स्नात्र पूजा, 10 बजे मंगल प्रवचन, 11.30 बजे साधर्मी वात्सल्य, सायं 4.30 बजे फागुन चंग, 5 बजे साधर्मी वात्सल्य एवं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।

स्वर्गीय श्री चांदमल जी चौरड़िया एवं स्वर्गीय श्रीमती अलोल देवी चौरड़िया

बाजे चंग नगाड़ा गुरुवर फागुन चंग में चैतन्य दाधीच एण्ड पार्टी जयपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि में आयोजित भजन संध्या में जयपुर के चैतन्य दाधीच, कोलकाता के विजय सोनी, बालोतरा के वैभव बाघमार, इन्दौर के लवेश बुरड़ एवं हैदराबाद के संयम नाबेड़ा भजनों की रसगंगा बहाएंगे। संगीत बैंगलुरु के सुनील परमार एण्ड पार्टी के कलाकार देंगे। आहोर के दिनेश शर्मा एंकरिंग करेंगे। 18 मार्च को सुबह 6 बजे भक्तामर पाठ व गुरु इकतीसा, सुबह 8 बजे नवकारसी, 8 बजे पक्षाल पूजा, 9 बजे स्नात्र पूजा, 10 बजे छप्पन भोग, 10.30 बजे दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा एवं 11.30 बजे साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। बड़ी पूजा इन्दौर के लवेश बुरड़ पढाएंगें।

स्वागत के लिए तैयार है हम दो दिवसीय सम्पूर्ण होली मेले का लाभ सदारा हाल केकड़ी निवासी स्वर्गीय चांदमल चौरड़िया एवं स्वर्गीय अलोल देवी चौरड़िया के परिवारजन ने लिया है। जिसमें सुभाषचन्द—स्नेहलता, कुशलचन्द-मैनादेवी, शांतिलाल-मधुबाला (पुत्र-पुत्रवधु), बन्टी-नीलम, अमित-दीपशिखा, विकास-सुशीला, विनीत-श्रेया (पौत्र-पौत्रवधु), आराध्या, दीक्षिता, कृति, नक्ष, शिविन, प्रियांश (प्रपौत्र-प्रपौत्री) एवं समस्त चौरड़िया परिवार शामिल है। जयपुर निवासी पदमसिंह चौधरी व संगीता चौधरी ने बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

सुप्रसिद्ध भजन गायक विजय सोनी, कोलकाता
सुप्रसिद्ध भजन गायक लवेश बुरड़, इन्दौर
सुप्रसिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच, जयपुर
सुप्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार, बालोतरा
सुप्रसिद्ध भजन गायक संयम नाबेड़ा, हैदराबाद

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

https://adityanewsnetwork.com/होली-मेले-में-नजर-आएगा-श्र/

 

RELATED ARTICLES