Monday, January 20, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति चादर का जुलूस निकाला, कलंदरों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

चादर का जुलूस निकाला, कलंदरों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में हजरत सैयद अशरफ अली सरकार के दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज शुक्रवार को विभिन्न आयोजनों के साथ हुआ। इस मौके पर चादर का जुलूस निकाला गया। जो अजमेरी गेट से शुरु होकर घण्टाघर, खिडक़ी गेट, लोढ़ा चौक, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए रिसाला मस्जिद के समीप स्थित दरगाह शरीफ पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान बाहर से आए कलंदरों ने हैरतअंगेज करतब पेश किए। उर्स कमेटी के सदर गुलाम अल्ताफ हुसैन रंगरेज ने बताया कि जौहर की नमाज के बाद रवाना हुआ जुलूस मगरीब की नमाज से पहले दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां फातिहाख्वानी के बाद मजारे शरीफ पर अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश की गई। इस मौके पर कई मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे। ईशा की नमाज के बाद महफिल-ए-मिलाद व महफिल-ए-शमा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बोम्बे के अनीस नवाब कव्वाल एवं जयपुर के राजा भाई कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश करेंगे। शनिवार को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।

RELATED ARTICLES