केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का द्वितीय चरण आगामी 4 मई 2022 से आरम्भ होगा। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की नयी गाइडलाइन के अनुसार 31.12.2018 से पूर्व किसी भी प्रमाणिक दस्तावेज यथा बिजली बिल, पानी का बिल, रजिस्ट्री, बेचाननामा, वसीयत आदि जो भूखण्ड पर आवेदक का कब्जा सिद्ध करती हो के आधार पर 69 ए, स्टेट ग्रांट एक्ट, कृषि से अकृषि व लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टे बनाए जाएंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान की सम्पूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचाने तथा पात्र व्यक्ति को इस अभियान का सम्पूर्ण लाभ दिलाने के लिए व्यापक जनजागरुकता अभियान शुरु किया गया है। साहू एवं सैनी ने अभियान सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।