Site icon Aditya News Network – Kekri News

चिकित्सक ने जन्मदिन को बनाया यादगार, जरुरतमंद रोगी के लिए किया रक्तदान

राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करते डॉ. लोकेश धाकड़।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए जरुरतमंद रोगी के लिए रक्तदान किया। अस्पताल के प्रमुख ​चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान बहुत जरूरी है, लेकिन ऐसा करने वाले लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। रक्तदान की मुहिम को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है, जितना अपेक्षित है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में फैली भ्रांतियां हैं, जैसे कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई होने में काफी समय लग जाता है। यह गलतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित खून देने से लोगों की रोग प्रतिकारक क्षमता कम हो जाने के कारण बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसी मानसिकता के चलते रक्तदान लोगों के लिए हौवा बन गया है। रक्तदान के प्रति जागरूकता जिस स्तर पर लाई जानी चाहिए थी, उस स्तर पर न तो कोशिश हुई और न ही लोग जागरूक हुए। ऐसे में यहां अस्पताल में कार्यरत डॉ. लोकेश धाकड़ ने अपने जन्म दिन पर स्व—प्रेरणा से रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। इसी के साथ उन्होंने आमजन को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया है। इस कार्य में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, लेब टेक्निशियन आनंद पारीक, नर्सिंगकर्मी महावीर झांकल, काउंसलर विनोद साहू आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version