केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि न्यायालय ने हरि ऑयल मिल के सामने रहने वाले हरीश कुमावत के खिलाफ चेक अनादरण के दो मामलों में स्थायी वारंट एवं एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में राकेश यादव, छोटूराम एवं अजय कुमार शामिल रहे।
चेक अनादरण के मामले में एक साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES