केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज द्वारा चेटीचण्ड के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी ने बताया कि शनिवार को सुबह बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली के बाद सिंधी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शाम को भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।