Saturday, January 18, 2025
Home सामाजिक छात्रावास निर्माण के लिए समाज के भामाशाहों का लेंगे सहयोग

छात्रावास निर्माण के लिए समाज के भामाशाहों का लेंगे सहयोग

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुर्जर समाज की बैठक रविवार को ब्यावर रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने बताया कि बैठक में छात्रावास में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसमें आगामी बैठक में बकाया भामाशाहों की सूची तैयार करना, पूर्व में दी गई रसीदों का कलेक्शन करना, छात्रावास का नक्शा तैयार करवाना समेत अन्य मुद्दे शामिल है। शुरुआत में कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर द्वारा आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान एडवोकेट मुकेश गुर्जर को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस मौके पर संरक्षक मण्डल के इन्द्रनारायण गुर्जर पूर्व सरपंच, रामधन गुर्जर सेवानिवृत्त एएसआई, जालमसिंह, पोखर कटारिया, रामकुंवार गुर्जर पूर्व सरपंच सरसड़ी, छीतरमल गुर्जर, कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर व संरक्षक मण्डल सदस्य छीतरमल गुर्जर, उपाध्यक्ष पोखर गुर्जर सीआर एवं समाज के मौतबीर व्यक्ति रामस्वरूप गुर्जर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष, धनराज गुर्जर, लालाराम गुर्जर देवसेना अध्यक्ष सावर, रंगलाल गुर्जर, तेजमल गुर्जर, मेाहन गुर्जर, आशाराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सूरजकरण गुर्जर, श्योनारायण गुर्जर, मदन गुर्जर, बद्री गुर्जर छाबड़िया, प्रहलाद गुर्जर पारा, अमितराज सहित काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES