Monday, January 20, 2025
Home चिकित्सा जगा रहे रक्तदान की अलख, दूसरों को प्रेरित करने के साथ खुद...

जगा रहे रक्तदान की अलख, दूसरों को प्रेरित करने के साथ खुद भी बन रहे रक्तदाता

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विभिन्न समूहों द्वारा शुरु की रक्तदान जागरुकता की मुहिम अब असर दिखाने लगी है। जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं सालगिरह आदि के मौके पर रक्तवीर ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर रहे है। जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पंकज प्रजापति ने गुरुवार को रक्तदान कर जन्मदिन को यादगार बना दिया। इसी प्रकार महावीर जाट ने भी रक्तदान के यज्ञ में आहूति देकर जीवन देने का कार्य किया है। इस दौरान चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, रक्तदान जीवनदान ग्रुप के आसिफ मोहम्मद, प्रधान जाट, प्रदीप सैन, गजराज सिंह, मनोज प्रजापति, शिशुपाल गुर्जर, अभिषेक जांगिड़, करण प्रजापति आदि मौजूद रहे। रक्तदान के कार्य में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, लेब टेक्निशियन आनन्द पारीक, नर्सिंगकर्मी महावीर झांकल, काउंसलर विनोद साहू, लियाकत अली आदि सेवाएं दे रहे है।

RELATED ARTICLES