Sunday, February 16, 2025
Home क्राइम न्यूज जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने का आरोप, पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत...

जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने का आरोप, पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत सात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खातेदारी जमीन की ​रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने एवं डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने केकड़ी के पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत 7 जनों के खिलाफ टोंक जिले के देवली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोपीपुरा थाना देवली जिला टोंक निवासी आशा उर्फ सीमा बैरवा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि केकड़ी में उसकी खातेदारी की जमीन है। बेशकीमती जमीन होने के कारण केकड़ी के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की उक्त जमीन पर नजर है। जिसमे भगवानदास, किशनलाल, केदारमल, जुगलाल, भैरूलाल, सुशील, मीरा आदि शामिल है। उपरोक्त व्यक्ति पिछले कई दिनों से खातेदारी की बेशकीमती जमीन को बेचने एवं रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे है। गत 24 अप्रेल 2022 को उपरोक्त व्यक्तियों ने घर आकर डराया धमकाया तथा केकड़ी चलकर जमीन की ​रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया। मना करने पर जबरन उठा कर ले जाने एवं रजिस्ट्री कराने की बात कही। ​महिला की रिपोर्ट पर देवली पुलिस ने भादसं. एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार के जिम्मे की गई है। गौरतलब है कि किशनलाल पूर्व में केकड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके है।

RELATED ARTICLES