केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर नेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर मंगलवार को गुर्जर समाज की और से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका एईएन घासीलाल गुर्जर, जलदाय विभाग के जेईएन शिवलाल गुर्जर, एपीआरओ मयंक राज गुर्जर आदि मौजूद थे। अतिथियों ने कर्नल बैसला की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
केकड़ी: रैली के दौरान कार में सजाई गई झांकी।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे कर्नल बैंसला वक्ताओं ने कर्नल बैंसला की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंसला समाज में शिक्षा, राजनीतिक व सामाजिक चेतना व अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले युगपुरुष महान योद्धा थे। आज उनकी बदौलत गुर्जर समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। बैंसला ने गुर्जर समाज को एक नई दिशा दी। उनके योगदान के कारण समाज के युवा नौकरियों पर काबिज है व समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति पर हैं। वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिलाया। गुर्जर समाज को संघर्ष करना सिखाया। इस दौरान छात्रावास निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, एडवोकेट चेतन धाबाई, कालू लाल गुर्जर, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर आदि ने भी संबोधित किया।
रैली में नजर आया युवा जोश कार्यक्रम के बाद ब्यावर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास से वाहन रैली निकाली गई। जो बस स्टैंड, कचहरी रोड, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, भैरू गेट, कोटा रोड़ होते हुए पुन: छात्रावास परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। वाहन रैली में कर्नल बैंसला की झांकी सजाई हुई थी। डीजे की धुन पर गुर्जर समाज के युवा नाचते गाते चल रहे थे। वाहन रैली का बजरंग दल, गौ रक्षा दल, कृष्णानंद तिवाड़ी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की और से स्वागत किया गया।
केकड़ी: गुर्जर समाज की ओर से निकाली गई वाहन रैली का स्वागत करते गौ रक्षा दल के सदस्य।
ये रहे मौजूद इस मौके पर एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, देवसेना अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, भैरुलाल गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, युवा अध्यक्ष रामसिंह गुर्जर, रामधन गुर्जर, श्री देवसेना अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, धनराज गुजराल, श्योजी राम गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, प्रधान गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, हनुमान गुर्जर, बद्री गुर्जर, बजरंग गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, शिशुपाल गुर्जर, आशाराम धाबाई, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, सूरजपुरा सरपंच प्रधान गुर्जर, भराई सरपंच सुखलाल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, मोहन गुर्जर, महावीर गुर्जर, तेजमल गुर्जर, चिंटू गुर्जर, रितेश गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पोखर गुर्जर, शंकर गुर्जर, सतु गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, जालिम सिंह गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद रहे।