Wednesday, January 22, 2025
Home खेलकूद जयपुर ने जमाया खिताब पर कब्जा

जयपुर ने जमाया खिताब पर कब्जा

केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जयपुर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जबलपुर (म.प्र.) को 1—0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्यनारायण सैन व गुलाब मेघवंशी, समाजसेवी मीना शाह, महावीर चौधरी व जब्बार खान विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि खिलाडिय़ों को हार से निराश एवं जीत से उत्साहित होने के बजाए बेहतर खेल दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता रही जयपुर की टीम के खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी एवं इकतीस हजार रुपए एवं उप विजेता रही जबलपुर की टीम के खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी एवं इक्कीस हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया। जयपुर के शोएब को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। शुरूआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

अतिथियों का किया अभिनन्दन क्लब के मनीष शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, सांवरलाल चौधरी, अतुल चोटिया, रतनलाल डांगी, अरविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण जाट, सत्यनारायण सैन, नीरज गदिया, हरिनारायण बिदा, जितेन्द्र जांगिड़, ताराचन्द जांगिड़, सुधीर सैन, महावीर साहू, सूर्यप्रकाश चौधरी, मुकेश जाट, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक, महेन्द्र चौधरी, अली, हनुमान टेलर, सीताराम साहू, विनय भाटी, दिनेश चौहान, दिनेश चौधरी, राकेश मीणा, कालूराम खटीक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता के दौरान हुए मैचों में निर्णायक की भूमिका अदा करने वाले श्रीगंगानगर के धर्मेन्द्र पण्डित, यमुनानगर के राजेन्द्र चौधरी, झांसी के बृजेश कुशवाहा, बरेली के मुमताज, दिल्ली के अमित सैनी एवं इलाहाबाद के दिनेश भारती को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया।

केकड़ी में मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उप—विजेता रही जबलपुर की टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला राष्ट्रगान के बाद जयपुर व जबलपुर के मध्य फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। मैच के दौरान दोनों टीमों ने तेजतर्रार खेल का परिचय देते हुए प्रतिद्वन्द्वी टीम को गोल के लिए तरसा दिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पूरा पटेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

केकड़ी में मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी जयपुर के शोएब को सम्मानित करते अतिथि।

भामाशाहों ने दिया सहयोग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार की राशि मीना शाह, राकेश शाह, संजीव शाह व राजीव शाह, द्वितीय पुरस्कार की राशि महावीर चौधरी, श्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी बनवारीलाल सैन, सत्यनारायण सैन व आत्माराम सैन, समापन समारोह में दिए गए समस्त स्मृति चिन्ह जब्बार खान व जुबीन खान, फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी को नकद पुरस्कार रमेश चन्द पारीक व ट्रेक सूट गायत्री शर्मा की ओर से उपलब्ध कराए गए।

RELATED ARTICLES