केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जयपुर व जबलपुर के मध्य होगा। गुरुवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर ने उदयपुर को 3—0 एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जबलपुर ने शाहजहांपुर को 1—0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्लब के अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।