Wednesday, January 22, 2025
Home खेलकूद जयपुर व जबलपुर के मध्य होगा राष्ट्रीय हॉकी का फाइनल मुकाबला

जयपुर व जबलपुर के मध्य होगा राष्ट्रीय हॉकी का फाइनल मुकाबला

केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जयपुर जबलपुर के मध्य होगा। गुरुवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर ने उदयपुर को 3—0 एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जबलपुर ने शाहजहांपुर को 1—0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्लब के अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

बाबा श्याम का सजेगा आलौकिक दरबार

केकड़ी। यहां श्याम प्रेमियों के तत्वावधान में बुधवार 29...

केकड़ी में कोरोना का महाविस्फोट

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण का...