प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत खीरियां में आयोजित हुआ शिविर
सरवाड़ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत खीरियां में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया एवं सभी विभागीय काउंटर पर जाकर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन के काम हाथों हाथ करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उपखण्ड अधिकारी तारामती वैष्णव एवं तहसीलदार रामकल्याण मीणा को अब तक हुए कार्यों के नामांतरण, शुद्धि बटवारा आदि को हाथों हाथ ऑनलाइन दर्ज करवा कर आमजन को राहत देने हेतु कहा। तहसीलदार ने बताया कि ऑनलाइन का कार्य जारी जारी है तथा शेष रहे कार्यों को भी जल्दी ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
बंटवारा प्रकरण का निस्तारण होने पर छाई खुशी-
शिविर में राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार बड़े खाते देखने पर राजस्व टीम द्वारा संपर्क कर उन्हें बंटवारे बाबत समझाने पर कल्याण सिंह, किशन लाल, बद्री, रामस्वरूप पिता नारायण, केसर, शांति पुत्री नारायण, महेंद्र पुत्र रामस्वरूप, शायरी पत्नी जगदीश, छीतर, घीसू पिता जगदीश, रामकन्या पुत्री जगदीश, रामलाल, महावीर, रघुवीर, सुमेर सिंह पिता प्रेम समस्त जाति दरोगा निवासी इंद्रपुरा ने शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि ग्राम इंद्रपुरा में हमारी शामलात जमीन है। हम सभी खातेदार मौके पर अलग-अलग जमीन को अपने हिस्से के अनुसार जोत कर रहे हैं। अब हम सभी सहखातेदार आपसी रजामंदी से बटवारा चाहते हैं।
शिविर प्रभारी ने प्रकरण समझकर तहसीलदार सरवाड़ से प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार सरवाड़ में भूअभिलेख निरीक्षक व हल्का पटवारी से प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भूअभिलेख निरीक्षक व हल्का पटवारी ने सभी से खातेदारों से उनके बताए गए हिस्से अनुसार बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार सरवाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया।