Thursday, January 16, 2025
Home खेलकूद जिला स्तरीय खो-खो में विजेता रही उन्दरी की बालिकाएं

जिला स्तरीय खो-खो में विजेता रही उन्दरी की बालिकाएं

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्दरी की बालिका टीम ने नोवेल अकादमी इन्द्रपुरा खीरियां में आयोजित छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर केकड़ी उपखण्ड का नाम रोशन किया है। संस्था प्रधान महावीर प्रसाद साधु ने बताया कि जिला स्तरीय पर विजेता रही टीम की दो छात्राओं का चयन गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय की खुशबू माली व कोमल कहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्राओं की उक्त उपलब्धि पर कोच द्वारका प्रसाद बैरवा, टीम प्रभारी नरेश मीणा, भीवाराम मीणा आदि ने माला पहनाकर टीम का स्वागत किया। इसी प्रकार राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में भी विद्यालय के दुर्गेश माली व खुशीराम माली का चयन हुआ है।

RELATED ARTICLES