Friday, July 18, 2025
Homeखेलकूदजिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में केकड़ी ने फहराया परचम

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में केकड़ी ने फहराया परचम

केकड़ी, 9 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र वर्ग एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की टीम विजयी रही है। 19 वर्ष छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में केकड़ी ने सरवाड़ की टीम को 7—0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में केकड़ी ने कानपुरा को 1—0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग में केकड़ी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES