Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजझाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन...

झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को किया सुपुर्द

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित बीयर बार के समीप झाड़ियों में मिले शव की शिनाख्त बड़ा गुवाड़ा हाल सावर रोड निवासी लालाराम जाट पुत्र किशनलाल जाट उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई ने कपड़ों व ​हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान की है। मृतक मा​नसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। परिजन के अनुसार लालाराम बिना किसी को बताए घर से चला जाता था तथा बिना किसी को बताए वापस घर लौट आता था। ऐसे में परिजन ने भी उसकी तलाश नहीं की। शिनाख्तगी के बाद अस्पताल पहुंचे केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई रोडूराम ने शव का पंचनामा तैयार किया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्यावर रोड पर बीयर बार के समीप झाड़ियों में शव मिलने से हडकम्प मच गया था। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तथा शिनाख्त नहीं होने पर शव को राजकीय जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवा दिया था। शनिवार को मृतक की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

झाड़ियों में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

https://adityanewsnetwork.com/झाड़ियों-में-शव-मिलने-से-फ/

फोलोअप न्यूज: झाडियों में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त, नाकाफी साबित हो रहे पुलिस के प्रयास

https://adityanewsnetwork.com/फोलोअप-न्यूज-झाडियों-में/

RELATED ARTICLES