Site icon Aditya News Network – Kekri News

झाड़ियों में फंसा मिला शव, दो दिन पहले बाइक समेत बहा था युवक

सावरः पानी में बहे युवक का शव निकालते एसडीआरएफ के जवान।

सावर, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस थाना सावर क्षेत्र के ग्राम पिपल्या के पास दो दिन पहले खाल पर बनी रपट के ऊपर से बहते हुए पानी में बहे युवक का शव गुरुवार को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिल गया। मंगलवार को ग्राम पिपल्या निवासी सोनू मीणा व शैतान मीणा बाइक पर सवार होकर पिपल्या गांव के पास बनी रपट के ऊपर से गुजर रहे थे। इसी दौरान रपट के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में बाइक सहित दोनों युवक खाल में बह गए। शैतान मीणा तैरता हुआ पानी से सुरक्षित बाहर निकल गया। लेकिन सोनू मीणा तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद अजमेर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु की। दो दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद युवक का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को सोनू मीणा का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिल गया। एसडीआरएफ के जवानों ने शव को बाहर निकाल कर सावर स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
संबंधित समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

पानी के तेज बहाव में बाइक समेत दो युवक बहे, एक सकुशल बाहर निकला, दूसरे की तलाश जारी

पानी में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं चला पता, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल


Exit mobile version