केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। पीड़िता के चाचा द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार छह दिन पहले उसकी नाबालिग भतीजी ने पास के गांव में रहने वाले एक युवक के खिलाफ फोन करने एवं परेशान करने के मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रविवार को बड़े भाई की तबियत खराब होने पर घर वाले उसे दिखाने दूसरे गांव चले गए। पीछे से उसकी भतीजी घर पर अकेली थी। सार्वजनिक टंकी पर पानी लेने जाते समय एक बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी भतीजी को डरा—धमकाकर मोटर साइकिल पर बैठा लिया व पास के गांव में ले जाकर फोन पर परेशान करने के मामले में आरोपी युवक के पास छोड़ दिया। पानी लेकर काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर पड़ौसियों को चिंता हुई। उन्होंने परिजन को फोन कर किशोरी के वापस घर नहीं लौटने की जानकारी दी। परिजन ने पुलिस थाने में फोन कर भतीजी के वापस घर नहीं लौटने के बारे में बताया। पुलिस को सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद आरोपी युवक नाबालिग किशोरी को वापस छोड़ कर चला गया। बताया जाता है कि डर के कारण किशोरी चुप्पी साधे रही। परिजन ने दबाव बनाया तो उसने घटना के बारे में बता दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।