केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के पारा ग्राम में शुक्रवार अलसुबह शौच करने गए बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आए टैम्पो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर केकडी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार पारा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग भुवाना कीर पुत्र देवी कीर अलसुबह घर से शौच के लिए निकला था।
वापस घर जाते समय हुआ हादसा शौच करके वापस अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए एक टैम्पो ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टैम्पो चालक टैम्पो सहित फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को केकड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सदर थाना पुलिस ने टैम्पो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टैम्पो की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
