Saturday, January 18, 2025
Home क्राइम न्यूज ट्रेलर की ट्रॉली के नीचे बने बॉक्स में देखते ही फटी रह...

ट्रेलर की ट्रॉली के नीचे बने बॉक्स में देखते ही फटी रह गई पुलिस की आंखे

सावर। सावर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 128 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार सुबह सावर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर को मुखबिर के जरिए इत्तला मिली कि देवली की ओर से किसी वाहन में अवैध गांजे की बड़ी खेप सावर की तरफ रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मार्ग पर आनेजाने वाले वाहनों की तलाशी शुरु की। तलाशी के दौरान एक टे्रलर की जांच की तो टे्रलर की ट्रॉली के नीचे बने बॉक्स में कुछ कट्टे रखे हुए मिले। कट्टों को खोलकर देखा तो उसमे गांजा दिखाई दिया। पुलिस ने गांजे के 15 कट्टों टे्रलर को जब्त कर लिया तथा सदर थाना क्षेत्र के गुलगांव निवासी ओमप्रकाश वैष्णव पुत्र चतुर्भुज वैष्णव एवं गांधीनगर किशनगढ़ थाना क्षेत्र के बासड़ा मेहरान निवासी गोपाल वैष्णव पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर लिया।

सावर थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया गांजा एवं हत्थे चढ़े गांजा तस्कर।

जब्त गांजे को थाने लाकर तौला गया तो वह 128 किलो 800 ग्राम निकला। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच केकड़ी सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा को सौंपी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर, एएसआई जगमाल सिंह, हैड कान्स्टेबल सीताराम, रणवीर सिंह नन्दसिंह एवं कान्स्टेबल हंसराज, जगदीश, मुकेश, अजीत, सुनील, रामबाबू, सुरेश, रामनिवास श्रवण शामिल है।

RELATED ARTICLES