Site icon Aditya News Network – Kekri News

ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में

भिनाय थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि बड़ली निवासी महेन्द्र गुर्जर ने गत 24 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उसके घर के बाहर से ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी कर ले गए। आसपास सहित सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन ट्रैक्टर व ट्रॉली का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की।
केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी।

आसूचना से पकड़ में आए आरोपी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरु की गई। पुलिस टीम ने आसूचना संकलित की तथा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अरड़का थाना गेगल जिला अजमेर निवासी निजाम पुत्र गुलाब खां जाति देशवाली मुसलमान एवं आकोड़िया थाना अरांई जिला अजमेर निवासी फिरोज मंसूरी पुत्र सुल्तान जाति मंसूरी मुसलमान को पकड़ कर पूछताछ की।

चोरों की निशानदेही पर ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर व ट्रॉली जब्त कर ली। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल भागचन्द सेवदा, मनमोहन, नवल सिंह, सुरेश, दिलदार सिंह व ओमसिंह, पुलिस चौकी नरवर थाना गेगल के मुकेश चौधरी एवं साइबर सेल के रामराज सामरिया शामिल है।

Exit mobile version