Tuesday, July 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिठाकुरजी ने किया जल विहार, जलझूलनी एकादशी पर मंदिरों से निकली रेवाड़ियां

ठाकुरजी ने किया जल विहार, जलझूलनी एकादशी पर मंदिरों से निकली रेवाड़ियां

केकड़ी, 6 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर्व मंगलवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मन्दिरों से रेवाडियां निकाली गई। ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया। जल विहार के दौरान श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा। यहां पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मन्दिर, कुंज मन्दिर समेत कस्बे के अन्य मन्दिरों से ठाकुरजी को विमान में बिठा कर बैण्ड बाजों के साथ जल विहार के लिए लाया गया। गायक मण्डलियों ने भजन कीर्तन कर माहौल को धर्ममय बना दिया। आरती के बाद ठाकुर जी के बेवाण वापिस मंदिर ले जाए गए।

RELATED ARTICLES