Thursday, November 7, 2024
Home क्राइम न्यूज ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन पालिकाकर्मियों के खिलाफ दर्ज किया...

ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन पालिकाकर्मियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ठेकेदार की रिपोर्ट पर तीन पालिकाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि किशन गोपाल परेवा ने रिपोर्ट दी कि उसने अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय के पास नगर पालिका भवन के लिए आवंटित जमीन की चारदीवारी के निर्माण का ठेका ले रखा है। गत 14 मार्च 2022 को अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी से मिलकर बताया कि उक्त जमीन पर अतिक्रमण हो रखा है तथा अतिक्रमण हटाए बिना वहां चारदीवारी का निर्माण किया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में ईओ के आदेश के बावजूद कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। परेवा ने आरोप लगाया कि वह ईओ से मिलकर ज्योंहि चैम्बर से बाहर निकला वहां पहले से मौजूद पालिकाकर्मी शशिकान्त दाधीच, रामगोपाल डांगा व शब्बीर ने आवेश में आकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा धक्का मारते हुए नगर पालिका से बाहर निकलने के लिए कहा। वहां मौजूद पार्षद नवल दाधीच, जितेन्द्र बोयत व आसिफ हुसैन ने बीच बचाव कर वहां से बाहर निकाला। पुलिस ने परेवा की रिपोर्ट पर तीनों पालिकाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ कर रहे है।

RELATED ARTICLES

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को किया सम्मानित, खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया प्रेरित

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 14 वर्ष आयुवर्ग की 68वीं...

रक्तदान पुण्य का काम, लगे न इसमे कोई दाम, मानवता के लिए कीजिए, आगे बढ़कर योगदान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विभिन्न समूह के रक्त की कमी होने पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा व...

जीनगर समाज ने शहादत को किया नमन, अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया को दी श्रद्धांजलि

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज की ओर से रविवार को सदर बाजार स्थित जीनगर समाज भवन में अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह...

गुरुओं को किया नमन, तिलक माला से किया बहुमान, पुष्पवर्षा से किया सम्मान

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश...

प्रतिभाओं का किया सम्मान, भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला करने के बताए गुर

केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी की ओर से रविवार को राजपुरा रोड...

अभिरुचि शिविर में निखर रही प्रतिभाएं, सिख रहे विधाएं

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज महिला परिषद केकडी ब्लॉक की अध्यक्ष चन्द्रकला जैन एवं सदस्य अलका जैन, मंजू जैन व नयनतारा...

खुशियों की खबर: लसाड़िया बांध लबालब, धुवालिया की रपट पर पानी की तेज आवक से जयपुर मार्ग पर आवागमन बंद

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते प्रमुख जल स्त्रोतों में पानी की...

हवस की आग में बुजुर्ग भूला रिश्तों की मर्यादा, नाबालिग से किया रेप का प्रयास

केकड़ी, 04 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): घर में नाबालिग को अकेली देख उसके साथ रेप का प्रयास करने के मामले में केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय...

सम्मेद शिखर जैन समाज के लिए पूजनीय व वन्दनीय, इसके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी

केकड़ी, 15 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल जैन समाज के तत्वावधान में गुरुवार को मौन जुलूस निकाला गया तथा उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को...

पापों को हरती है प्रभु भक्ति, आंतरिक भावों से मिलता है शुभ फल

केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने कहा कि हमें अपने सारे विकार भगवान के चरणों में...