केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ठेकेदार की रिपोर्ट पर तीन पालिकाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि किशन गोपाल परेवा ने रिपोर्ट दी कि उसने अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय के पास नगर पालिका भवन के लिए आवंटित जमीन की चारदीवारी के निर्माण का ठेका ले रखा है। गत 14 मार्च 2022 को अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी से मिलकर बताया कि उक्त जमीन पर अतिक्रमण हो रखा है तथा अतिक्रमण हटाए बिना वहां चारदीवारी का निर्माण किया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में ईओ के आदेश के बावजूद कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। परेवा ने आरोप लगाया कि वह ईओ से मिलकर ज्योंहि चैम्बर से बाहर निकला वहां पहले से मौजूद पालिकाकर्मी शशिकान्त दाधीच, रामगोपाल डांगा व शब्बीर ने आवेश में आकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा धक्का मारते हुए नगर पालिका से बाहर निकलने के लिए कहा। वहां मौजूद पार्षद नवल दाधीच, जितेन्द्र बोयत व आसिफ हुसैन ने बीच बचाव कर वहां से बाहर निकाला। पुलिस ने परेवा की रिपोर्ट पर तीनों पालिकाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ कर रहे है।
ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन पालिकाकर्मियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
RELATED ARTICLES