Site icon Aditya News Network – Kekri News

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हुए पालिका कर्मचारी, सुनवाई नहीं होने पर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

ठेकेदार के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देने जाते राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के कर्मचारी।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी से जुड़े कर्मचारियों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू को ज्ञापन सौंप कर पालिका कर्मचारी के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। फेडरेशन के अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी एवं महामंत्री शब्बीर अहमद ने बताया कि अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय के पास नगर पालिका के लिए आवंटित जमीन पर चारदीवारी बनाने का ठेका किशन गोपाल परेवा की फर्म को मिला हुआ है। गत 16 मार्च को ठेकेदार परेवा ने निर्माण शाखा में कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच को उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटवाने का उलाहना देते हुए तेज आवाज में बोलना शुरु कर दिया। दाधीच ने इस कार्य के लिए अधिशासी अधिकारी अथवा अतिक्रमण शाखा में सम्पर्क करने के लिए कहा तो परेवा ने दाधीच के साथ गाली गलौच की तथा पालिका कार्यालय के बाहर निकलने पर देख लेने व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी।

पुलिस को दी रिपोर्ट कर्मचारियों का आरोप है कि उक्त ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी कई कर्मचारियों के साथ गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार किया जा चुका है। चौधरी ने बताया कि अभद्र व्यवहार की पुनरा​वृत्ति होने से कर्मचारियों में डर का माहौल है। मानसिक तनाव के कारण कर्मचारियों की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। इसी के साथ राजकीय कार्य का संचालन भी समय पर नहीं हो पा रहा। ज्ञापन सौंपने से पहले कर्मचारियों ने नगर पालिका से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच ने ठेकेदार किशन गोपाल परेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए केकड़ी शहर थाना पुलिस को भी लिखित रिपोर्ट दी है।

Exit mobile version