Site icon Aditya News Network – Kekri News

डायबिटीज की रोकथाम में रामबाण औषधि है ‘नियमित व्यायाम’, जागरुकता से आएगी खतरे में कमी

केकड़ी: विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना करते अतिथि।

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में सोमवार को विश्व डायबिटीज दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर मैराथन दौड़, नि:शुल्क जांच शिविर समेत कई आयोजन हुए। सुबह कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट ने मैराथन दौड़ को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, फिजीशियन डॉ. अनूप कुमार समेत कई अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गलत जीवन शैली, खराब खान-पान, अपर्याप्त नींद और तनाव हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं होता कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया है। अगर आप अपने शरीर से आने वाले संकेतों पर ध्यान दें तो इस बीमारी को शुरुआत में बढ़ने से रोका जा सकता है। इनका समय पर इलाज किया जाए तो ब्लड शुगर को बढ़ने से रोका जा सकता है। नियमित व्यायाम से डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है।

मैराथन दौड़ रिलायंस पेट्रोल पंप से रवाना होकर अजमेर रोड स्थित चिकित्सक आवास पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे फिजीशियन डॉ. अनूप कुमार ने डायबिटीज के रोगियों की जांच की व परामर्श दिया। इस दौरान डायबिटीज संबंधी सभी जांचे जैसे ब्लड शुगर, एचबीएसी, न्यूरोपैथी, लिक्विड प्रोफाइल आदि नि:शुल्क की गई। शिविर में चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने सहयोग किया।

Exit mobile version