केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए नगर पालिका ने विशेष अभियान शुरु किया है। इसके तहत पालिका ने चार नई फोगिंग मशीन क्रय की है। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने चारों मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद चारों मशीनों को हरी झण्ड़ी दिखा कर फोगिंग के लिए रवाना कर दिया गया। इस मौके पर पालिका पार्षद एवं पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
कृषि भूमि के 8 पट्टे बांटे–
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को जुवाडिय़ा मोहल्ला स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में वार्ड संख्या 19, 20 व 21 के लिए शिविर आयोजित किया गया। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद व सोहन सिंह गौड़ आदि ने शिविर में मौजूद रहकर वार्डवासियों की पत्रावलियों का निस्तारण किया। अधिशासी अधिकारी सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान कृषि भूमि के 8 पट्टे वितरित किए गए। 69ए के 8 आवेदन प्राप्त हुए। नामान्तरण के 13 आवेदनों में से 8 प्रकरण एवं भवन निर्माण स्वीकृति के 7 आवेदनों में से 1 प्रकरण का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान 6 अनापत्ति प्रमाण पत्र, 10 जन्म प्रमाण पत्र एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए।