केकड़ी। राजस्थान ब्राह्मण महासभा (सम्बद्ध ऑल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन) के प्रदेशाध्यक्ष पंडित भंवरलाल शर्मा एवं संभाग प्रभारी बृजेश उपाध्याय के निर्देश पर अजमेर जिलाध्यक्ष नरेश कौशिक ने केकड़ी निवासी एम.एल.डी. मेमोरियल संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ. अविनाश दुबे को राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अजमेर जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है। जिला महासचिव के पद पर मनोनयन होने के बाद दुबे ने कहा कि संगठन को मजबूती देना तथा सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज के हितों को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता है।