केकड़ी। यहां सोमवार को विभिन्न संगठनों की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि मनाई गई। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की बदौलत भारत आज भी अखण्ड़ता की मिसाल बना हुआ है। देश के दलित व शोषित वर्ग को ऊंचा उठाने व बराबरी का हक दिलाने में अम्बेडकर की भूमिका सराहनीय रही है। इस दौरान मौजूद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा भावांजलि दी।