केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मंगलवार से दो दिन के केकड़ी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर पालिका द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे तथा पालिका द्वारा कराए गए 51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि इस दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत आवेदकों को पट्टा वितरण एवं वंचित तथा घुमन्तू परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इसी के साथ विधायक मद से दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण भी की जाएगी।