ड्रोन कैमरे से लिया जुलूस मार्ग का जायजा

ड्रोन कैमरे से जुलूस मार्ग का जायजा लेते पुलिसकर्मी।

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अजमेर से आई विशेष टीम ने ड्रोन कैमरे से कस्बे का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने आगामी दिनों में प्रस्तावित जुलूस मार्गों की ड्रोन कैमरे से चैकिंग की व वीडियो फुटेज तैयार किए। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस एवं अन्य आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अजमेर से आए ड्रोन ऑपरेटर कान्स्टेबल विश्राम एवं कान्स्टेबल महेन्द्र ने तीनबत्ती चौराहा, घण्टाघर, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड, जूनियां गेट, देवगांव गेट आदि इलाकों का ड्रोन कैमरे से जायजा लिया तथा ​वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार की। उपाध्याय ने बताया कि वीडियो रिकॉर्डिंग की विस्तृत जांच पड़ताल की जाएगी तथा अवांछित गतिविधियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हैड कान्स्टेबल गणेश शर्मा व रामनिवास, कान्स्टेबल शुभकरण व मुकेश समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

केकड़ी में संवेदनशील इलाके चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार करते पुलिसकर्मी।