केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी क्षेत्र के ग्राम सूपां में दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूपां निवासी राहुल बंजारा का 7 वर्षीय पुत्र आशिक व 4 वर्षीय पुत्र कृष मंगलवार को दोपहर के समय निवृत्त होने तालाब की तरफ गए हुए थे। दोनों मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। देर शाम घटना का पता चलते ही परिजन ने उनके शवों को बाहर निकाला और घर लेकर आ गए। घटना की सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए और परिजन से मामले की जानकारी ली।