Sunday, February 16, 2025
Home क्राइम न्यूज तालाब में डूब गई हंसते खेलते परिवार की खुशियां, दो सगे भाईयों...

तालाब में डूब गई हंसते खेलते परिवार की खुशियां, दो सगे भाईयों की मौत के बाद परिवार में पसरा मातम

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के ग्राम प्रान्हेड़ा में बकरियां चराने गए दोनों मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सिविल डिफेन्स एवं एसडीआरएफ की टीम ने चौदह घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया। दोनों बच्चों के शवों को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रान्हेड़ा निवासी छोटू भील के दो पुत्र है। शुक्रवार को 12 वर्षीय दुर्गालाल व 9 वर्षीय बजरंग बकरियां चराने खेतों की तरफ गए हुए थे। शाम को लगभग 4 बजे बकरियां वापस घर लौट गई, लेकिन दोनों पुत्र वापस घर नहीं लौटे। परिजन ने दोनों बच्चों की आसपास तलाश की तो बाला सागर तालाब के बाहर दोनों बच्चों के कपड़े व चप्पले पड़ी मिल गई। सूचना पर अजमेर से सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम को प्रान्हेड़ा बुलाया गया तथा सर्च आपरेशन शुरु किया गया। अंधेरा होने के कारण रात को दस बजे सर्च अभियान बंद कर दिया गया। शनिवार सुबह तलाशी अभियान शुरु करने के थोड़ी देर बाद दोनों बच्चे के शव कीचड़ में फंसे हुए मिल गए। सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। छोटूलाल भील के दोनों पुत्रों की एकसाथ मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प​रिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो रहा है।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

तालाब में डूबे दो सगे भाई, बकरियां चरा कर वापस घर नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश की तो तालाब के किनारे मिले कपड़े https://adityanewsnetwork.com/तालाब-में-डूबे-दो-सगे-भाई-ब/

RELATED ARTICLES