केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार कर ताशपत्ती एवं 17 हजार 600 रुपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसआई इन्द्रसिंह ने अजमेर—कोटा मार्ग पर बस स्टैण्ड के समीप स्थित सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे दीपक जेतवाल पुत्र ओमप्रकाश, नरेश तेली पुत्र कानाराम, मोहम्मद अलीमुद्दीन पुत्र अब्दुल गनी एवं आशीष जैन पुत्र सुभाषचन्द जैन को गिरफ्तार कर 17 हजार 600 रुपए एवं ताशपत्ती जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।