केकड़ी। स्वामी विवेकानंद की स्मृति में तृतीय केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर को नगरपालिका हॉल में किया जाएगा। प्रतियोगिता संरक्षक रमेशचंद्र पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। जिसमे जूनियर डबल्स, युवा डबल्स, सीनियर डबल्स व सीनियर सिटीजन डबल्स शामिल है। प्रतियोगिता संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जूनियर डबल्स की विजेता टीम को 11 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 5 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी डबल्स वर्ग की विजेता टीम को 21 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 11 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता सचिव मनोज कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर रखी गई है। पंजीयन के समय खिलाड़ियों को अपने जन्मतिथि प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि आवश्यक रूप से जमा करानी होगी।