Friday, November 15, 2024
Home क्राइम न्यूज तेरह दिन बाद मिली ओझल ट्रेलर की झलक, पुलिस ने ली राहत...

तेरह दिन बाद मिली ओझल ट्रेलर की झलक, पुलिस ने ली राहत की सांस

केकड़ी। आखिरकार तेरह दिन बाद पुलिस को 20 लाख रुपए कीमत के 32 टन उड़द से भरे ट्रेलर का पता चल ही गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ीपूर्वक हथियाए गए माल को बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि कस्बे के मंडी व्यापारी भंवरलाल रामेश्वर प्रसाद के साझेदार ओमप्रकाश मून्दड़ा ने 15 दिसम्बर को केकड़ी शहर थाना पुलिस में ​रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 11 दिसम्बर को 20 लाख रुपए कीमत का 32 टन उड़द मैसर्स सोनावत एग्रो फुड्स प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर के लिए श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत लदान करवाया। लेकिन ट्रेलर 15 दिसम्बर की सुबह तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जबकि यह माल 13 दिसम्बर को ही बीकानेर पहुंच जाना चाहिए था। उड़द की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपए है। चालक के मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पंजीयन नम्बर के आधार पर ट्रेलर मालिक से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी असफलता हाथ लगी। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन ट्रेलर का कहीं पता नहीं चला।

ट्रेलर की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर जांच शुरु की गई। अनुसंधान के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चौसला कॉलोनी सावर निवासी नोरतमल जांगिड़ पुत्र पोलूराम जांगिड़ एवं कासीर थाना देवली निवासी बनवारी लाल शर्मा पुत्र चांदमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रेलर व उसमे भरा सारा माल बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण, राकेश यादव, राजेन्द्र कुमार, दिनेश मीणा आदि शामिल रहे।  शामिल रहे। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाएं, वाहन रैली में फहराया केसरिया परचम

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी एवं श्री राजपूत सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केकड़ी में महाराणा...

पूनम कंवर बनी अजमेर जिला अध्यक्ष, तीन साल का होगा कार्यकाल

केकड़ी, 8 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के अजमेर जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह सोलंकी ने प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह...

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में रहेगी बम-बम भोले की धूम, उमड़ेगी भक्तों की भीड़

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को कस्बे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कस्बे के...

दो दिन रहेंगे पूछताछ के नाम

केकड़ी। बीस लाख रुपए कीमत के 32 टन उड़द को ट्रेलर में ले जाकर हड़पने की कोशिश करने के मामले में न्यायालय ने दोनों...

भगवान धन्वंतरि की पूजा कर स्वस्थ रहने की कामना की, आयुर्वेद के महत्व पर डाला प्रकाश

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कालेड़ा कृष्ण गोपाल धर्मार्थ ट्रस्ट के अधिकृत बिक्री केंद्र धनवंतरी औषध भंडार पर मंगलवार को भगवान श्री धन्वंतरी...

पटेल विद्यालय की प्रियंका ने 3 व आरती ने एक स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा, अंजलि को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की बालिकाओं ने बीकानेर में आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में...

अवैध खनन रुकवाने के लिए संत ने दी जान, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मण्डल की ओर से शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में भरतपुर के...

जैन समाज की प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित, समारोह की तैयारियां शुरु

केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 2 अक्टूबर को अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकडी का...

जिला पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, अवैध मादक पदार्थ का जखीरा पकड़ा, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए है माल की कीमत

केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्पेशल टीम एवं सरवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...

समाज की बैठक में हुए अनेक निर्णय, नवीन कार्यकारिणी का किया गठन

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भट्ट समाज बाराहाजी चौकी की बैठक में समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रमेश भट्ट लाछुड़ा...