केकड़ी। आखिरकार तेरह दिन बाद पुलिस को 20 लाख रुपए कीमत के 32 टन उड़द से भरे ट्रेलर का पता चल ही गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ीपूर्वक हथियाए गए माल को बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि कस्बे के मंडी व्यापारी भंवरलाल रामेश्वर प्रसाद के साझेदार ओमप्रकाश मून्दड़ा ने 15 दिसम्बर को केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 11 दिसम्बर को 20 लाख रुपए कीमत का 32 टन उड़द मैसर्स सोनावत एग्रो फुड्स प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर के लिए श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत लदान करवाया। लेकिन ट्रेलर 15 दिसम्बर की सुबह तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जबकि यह माल 13 दिसम्बर को ही बीकानेर पहुंच जाना चाहिए था। उड़द की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपए है। चालक के मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पंजीयन नम्बर के आधार पर ट्रेलर मालिक से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी असफलता हाथ लगी। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन ट्रेलर का कहीं पता नहीं चला।
तेरह दिन बाद मिली ओझल ट्रेलर की झलक, पुलिस ने ली राहत की सांस
