Site icon Aditya News Network – Kekri News

त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी, सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक में लिए अनेक निर्णय

केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित बैठक में मंचासीन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वे बुधवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी व शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दीपावली व बैल पूजन के दिन किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थानाधिकारी राजवीर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा बैठक में प्रतिबंधित पटाखे एक दूसरे पर नहीं फेंकने के संबंध में सार्वजनिक मुनादी करवाने, मोहल्ला समितियों के माध्यम से जागरूकता लाने, बाजार का दौरा कर आम लोगों को समझाइश करने, बाजार की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, बाजार की समुचित सफाई करवाने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने, बाजार में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर मोहम्मद सईद नकवी, गोपीचन्द चौधरी, नौरतमल तेली, अब्दुल सलाम गौरी, विनय पाण्ड्या, इंसाफ अली शोरगर, राजेन्द्र चौधरी, अमर चन्द चौधरी, महबूब मंसूरी, इब्राहिम, राजेश मेघवंशी, महेश बोयत, विनोद विजय, राकेश चौधरी सहित अन्य ने सुझाव दिए।

केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित बैठक में मौजूद सीएलजी व शांति समिति के सदस्य।

चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबन्दी त्योहार के मद्देनजर मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सभी जगह यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। दीपावली के दौरान बाजार में आने वाले ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने 22 से 24 अक्टूबर तक चारदीवारी इलाके में चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पाबन्दी लगा दी है। थानाधिकारी महावीर राजवीर सिंह ने बताया कि प्रतिबंध समय के दौरान अजमेरी गेट, जूनियां गेट, देवगांव गेट व खिडक़ी गेट से अन्दर की तरफ मोटर साइकिल के अतिरिक्त सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version