केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के मानखंड में गुरुवार देर शाम को तालाब में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मानखण्ड में इन दिनों उच्च जलाशय का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में अजमेर निवासी 21 वर्षीय शक्ति सिंह रावत पुत्र भागचन्द रावत श्रमिक के रूप में काम करता है। गुरुवार देर शाम को मजदूरी का काम खत्म कर वह पास में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए चला गया। तालाब के किनारे नहाते समय अचानक शक्तिसिंह गहरे पानी में डूब गया। युवक के डूबने पर साथियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पानी में डूबे युवक की तलाश शुरु की, लेकिन शव नहीं मिल पाया।
परिजन को दी सूचना करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। युवक के शव को निजी वाहन की सहायता से केकडी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सूचना मिलने पर केकडी शहर थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। युवक के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा। बताया जाता है कि उच्च जलाशय का काम लगभग पूर्ण होने के चलते युवक दीपावली पर गांव जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन घर जाने से पहले ही उसकी डूबने से मौत हो गई।