केकड़ी। यहां अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवक बढ़—चढ़कर भाग ले रहे है। शिविर एवं कार्यक्रम प्रभारी लालचंद साहू ने गतिविधियों का परिचय देते हुए मुख्य रूप से सरकार के 5 प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, जल जीवन, हरियाली, कोविड-19 टीकाकरण एवं रक्तदान महादान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य मोनू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए संकल्पित होना चाहिए।
दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें स्वयंसेवक
