Site icon Aditya News Network – Kekri News

दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें स्वयंसेवक

केकड़ी। यहां अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवक बढ़—चढ़कर भाग ले रहे है। शिविर एवं कार्यक्रम प्रभारी लालचंद साहू ने गतिविधियों का परिचय देते हुए मुख्य रूप से सरकार के 5 प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, जल जीवन, हरियाली, कोविड-19 टीकाकरण एवं रक्तदान महादान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य मोनू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए संकल्पित होना चाहिए।

सहायक कार्यक्रम अधिकारी मुख्तार मोहम्मद ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को निष्ठापूर्वक भाग लेना चाहिए। निष्ठा के साथ ही इसके उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प भी लेना होगा। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने गोद लिए विद्यालय में साफ सफाई की व पौधरोपण किया। व्याख्याता शंकरलाल मेघवंशी ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाने के गुण सिखाए गए तथा बस्ती में जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर सीपी शर्मा, दुर्गालाल कुमावत, मनराज गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य ने सहयोग किया।

Exit mobile version