केकड़ी। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार उपखंड क्षेत्र में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है। दिन में तेज सर्दी पड़ सकती है तो रात का तापमान भी काफी नीचे जा सकता है। मौसमी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जनवरी को आकाश में घने बादल छाए रहे सकते है व जिले भर में कहीं हल्की वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इससे सर्दी का कहर बढ़ सकता है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है। कमोबेश यही स्थिति 7 जनवरी शुक्रवार को भी रह सकती है। इस दिन भी बूंदाबांदी ब हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि 8 जनवरी शनिवार को आकाश में बादल छाए रह सकते है। लेकिन दिन का तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है, तो रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है।