Monday, January 20, 2025
Home विविध दो दिन बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान, पड़ सकती है कड़ाके की...

दो दिन बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान, पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

केकड़ी। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार उपखंड क्षेत्र में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है। दिन में तेज सर्दी पड़ सकती है तो रात का तापमान भी काफी नीचे जा सकता है। मौसमी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जनवरी को आकाश में घने बादल छाए रहे सकते है व जिले भर में कहीं हल्की वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इससे सर्दी का कहर बढ़ सकता है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है। कमोबेश यही स्थिति 7 जनवरी शुक्रवार को भी रह सकती है। इस दिन भी बूंदाबांदी ब हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि 8 जनवरी शनिवार को आकाश में बादल छाए रह सकते है। लेकिन दिन का तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है, तो रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है।

RELATED ARTICLES

जैन बने पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष, निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज...

प्रान्तीय स्तर पर छात्राओं ने जीते 2 स्वर्ण पदक

केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी...