केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोविड 19 के कारण दो साल पहले सरकारी स्कूलों बंद की गई मिड—डे मील योजना बुधवार को वापस शुरु हो गई। बच्चों को भोजन कराने से पहले विद्यालय के प्रभारियों ने इसकी गुणवत्ता परखी तथा इसके बाद इसे बच्चों को परोसा गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में बुधवार को बच्चों को गरमा गरम हलवा व पूड़ी का भोजन कराया गया। इस कार्य में संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, शिक्षक बजरंगलाल खाती, अब्दुल गफ्फार देशवाली, शीतल सोलंकी, विमला बैरवा, रितु रानी आदि ने सहयोग किया। संस्था प्रधान कुमावत ने बताया कि खाना बनाने से पहले रसोईघर व बर्तनों को अच्छी तरह साफ किया गया तथा भोजन बनाने वाले रसोईयों से कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज के प्रमाण पत्र लिए गए। बच्चों को भोजन कराने से पहले उनके हाथ धुलवाए गए तथा सेनेटाइज करवाए गए। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में दोपहर का भोजन बंद कर दिया गया था तथा इसके स्थान पर सरकार ने गेहूं और चावल के साथ-साथ तेल, दाल, नमक, मिर्च आदि का कोंबो पैक बनाकर वितरित किया था।